महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जिठौली महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी, वहीं महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। शेलकुमारी उर्फ शीलू उम्र साल 28 साल निवासी जिठोली थाना राजेपुर शीलू पत्नी विपन की 12 साल पूर्व शादी हुई थी। मृतका महिला के 2 बच्चे हैं, आर्यन उम्र 7 साल, छोटी बिटिया उम्र 5 साल, मृतका के ससुराल में कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद मृतका ने गुस्से में आकर बीती रात करीब 9ः00 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका का मायका परचोली थाना हरपालपुर में है। मृतका की खबर उसकी जेठानी ने मृतका के भाई नरेंद्र सिंह पुत्र रघुनंदन परचोली को फोन से दी। इसके बाद परिजन आज सुबह 11ः00 बजे मृतका के घर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एसआई जितेंद्र चैधरी ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के भाई नरेंद्र ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के आए दिन मारपीट करते थे और हत्या का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *