फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोटेदारों से लेकर राशन कार्डधारियों तक को अब राशन का अनाज पाने के लिए गोदाम से लेकर दुकानों तक के चक्कर काटने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। राशन दुकानों से कार्डधारियों को वितरित होने वाला खाद्यान्न कोटेदारों को अब सिंगल डोर स्टेप डिलेवरी योजना के माध्यम से सीधे दुकान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके संचालन से कोटेदारों को गोदामों का चक्कर काटने के साथ ही पल्लेदारी तथा परिवहन भाड़ा चुकाने की परेशानी से भी राहत मिलेगी। जिसका शुभारम्भ जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने किया।
उन्होने बताया कि राशन अनाज के उठान व वितरण की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिले के सभी 7 विकास खंड में डोर स्टेप डिलेवरी सिस्टम के लिए ठेकेदार नामित किया गये हैं। अभी तक आवंटित अनाज पाने के लिए कोटेदारों को एफसीआई के अनाज गोदाम तक की दौड़ लगाने के साथ ही पल्लेदारी व परिवहन भाड़ा चुकाने की परेशानी उठानी पड़ती थी। इसके बावजूद समय से राशन दुकानों से अनाज वितरण न हो पाने से कार्डधारियों को भी दुकान तक बार-बार दौड़ लगानी पड़ती थी। इन परेशानियों से राहत दिलाने के लिए ही खाद्य व रसद आपूर्ति विभाग ने इस माह से राशन अनाज को कोटेदारों तक पहुंचाने के लिए सिंगल डोर स्टेप डिलीवरी योजना का संचालन शुरू किया है। इसका सीधा फायदा जिले में संचालित राशन दुकानों के साथ ही कार्डधारियों को भी मिलेगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …