लाल दरवाजे से कादरीगेट तक चला बुलडोजर
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने ईओ रविन्द्र कुमार एंव पुलिस बल के साथ आज लाल दरवाजा से लेकर कादरीगेट तक अवैध अतिक्रमण को हटवाया।
इस दौरान दीपाली भार्गवा ने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए जद में आये मधुबन होटल की दीवार ढहा दी। जिसके उपरांत मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण की जद में आये तीन मंजिला भवन को गिराने के लिए भवन मालिक को 24 घंटे का समय दिया गया। इसके साथ ही जो भी नाले एंव सड़क के ऊपर बने हुए अवैध अतिक्रमण को नगर मजिस्ट्रेट के बुलडोजर ने धवस्त कर दिया।
