फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शीतगृह स्वामियों के साथ बैठक कर गौवंश हेतु भूसा, दाना, धनराशि इत्यादि दान करने की अपील की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि विगत वर्ष गौशालाओं में भूसा की काफी किल्लत हुई है। शीतगृह स्वामी अपनी इच्छानुसार दान कर जिला प्रशासन का सहयोग करें। ताकि पूर्व से ही गौशाला में बने भूसा गोदामों में गोवंश हेतु भूसा स्टोर किया जा सके।
