जमकर गरजा बुलडोजर,अतिक्रमण की जद में आए कादरी गेट चौकी सहित कई भवन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में लाल दरवाजे से कादरी गेट मार्ग पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। जिसमें सपा नेता रमेश चद्र कठेरिया, इंद्रभान गिहार, चन्द्र भान गिहार, अशोक गिहार, धर्मवीर, हेमा आदि के साथ ही आर एस सिंह के घर के बाहर किये गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान गिहार समाज के लोग भड़क गये और उन्होंने सड़क पर ईटों को डालकर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आगे एक नही चली।
इसके साथ ही कादरी गेट तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ चिन्हांकन किया गया। जिसमे कादरी गेट पुलिस चौकी भी अतिक्रमण की जद में आ गयी, जिसमें चूना डाला गया। रतन कोल्ड की दीवार भी अतिक्रमण के दायरे में आ गयी। फिलहाल बुधवार को सुबह आठ बजे से 9ः30 बजे तक ही अतिक्रमण चला। गुरुवार को कादरी गेट से लकूला मार्ग पर चिन्हाकन किया किया जायेगा।

Check Also

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन : पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *