एडवोकेट लक्ष्मण सिंह की रंग लाई पहल,विद्युत शवदाह गृह निर्माण को जिलाधिकारी ने तलब किये रिकार्ड

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  शहर के पांचाल घाट पर विद्युत् शवदाह गृह निर्माण के लिए आखिरकार एडवोकेट लक्ष्मण सिंह की लगातार की जा रही पहल ने रंग लाना शुरु कर कर दिया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने भूमि सम्बधित अभिलेख तलब किये हैं।
आज गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के साथ पांचाल घाट पर विद्युत शवदाहगृह का निर्माण कराने के दृष्टिगत पंचाल घाट का निरीक्षण किया। तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय से डीएम ने कहा कि जमीन रिकॉर्ड निकाल कर उपलब्ध करायें। डीएम ने कहा कि विद्युत शवदाहगृह बनवाने हेतु अब तक जो भी पत्राचार हुआ है उसको तत्काल उपलब्ध कराएं, ताकि पांचाल घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनवाने की कार्यवाही पूरी की जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष प्रजापति, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Check Also

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन : पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी बनाए गए अध्यक्ष

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *