अतिक्रमण अभियान में कादरी गेट चौकी को मिला अभयदान

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  गुरुवार को चले अतिक्रमण अभियान में कादरी गेट चौकी को अभयदान मिल गया। बुलडोजर कादरी गेट होता हुआ लकुला रोड़ पर पंहुच गया। कई को खुद अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया, जबकि कई का अतिक्रमण मौके पर ही जमींदोज कर दिया गया।
बताते चलें नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जिस तरह फर्रुखाबाद-फतेहगढ में दशकों बाद अतिक्रमण को हटवाया, उससे वह सुर्खियों में हैं। बड़े बड़े भवनों को जमीन में मिलाकर उन्होंने शहर को अतिक्रमण के मकड़ जाल से काफी हद तक मुक्त करा दिया है। गुरुवार को वह बुलडोजरों को लेकर कादरी गेट लाल दरवाजा मार्ग पर पंहुची और रतन कोल्ड से अतिक्रमण हटवाना शुरू किया। जब फीता डालकर नाप की गयी तो कई भवन जद में आ गये। जिनका चिन्हांकन किया गया। कई भवन स्वामियों को खुद हटा लेने का समय दिया गया। कई से अतिक्रमण हटाने को लेकर नोंकझोंक हुई। कादरी गेट चौकी को नगर मजिस्ट्रेट ने अभय दान दे दिया। वहीं चौकी के सामने खड़े लगभग आधा दर्जन भवनों के भीतर तक फीता जा पंहुचा। जिसके बाद उन्हें भी समय दे दिया गया कि सभी खुद तोड़ ले। कादरी गेट चौराहे पर बने डॉ० विपुल अग्रवाल के भवन के सामने जेसीबी पंहुची तो डॉ० विपुल अग्रवाल सिफारिश के लिए पंहुचे। लेकिन नगर मजिस्ट्रेट ने उनके नवनिर्मित भवन का नक्शा माँगा तो वह नक्शेबाजी दिखाने लगे। देखते ही देखते बुलडोजर ने उनके नवनिर्मित भवन के सामने किये गये अतिक्रमण को जमीन से मिला दिया। साथ ही उनके नवनिर्मित भवन के भीतर तक पालिका का फीता चला गया। जद में आ रहे भवन को खुद ही तोड़ने का समय दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने कुछ जगह कर्मियों की लापरवाही के शक में खुद ही फीता जमीन पर रखकर पैमाइश करायी। शुक्रवार को कादरी गेट से लकूला मार्ग पर अतिक्रमण अभियान चलने की सम्भावना है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *