फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रशासन का अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगतार अभियान चल रहा है इसी क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट दिपाली भार्गवा के नेतृत्व में ईओ रविन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान कादरीगेट से लकूला गिहार बस्ती तक चला।
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बुल्डोजर द्वारा अतिक्रमण को हटाते हुए डॉ० विपुल अग्रवाल के कादरी गेट पर बने भवन के सामने बने अतिक्रमण को हटवाया। इसी के साथ नालों के ऊपर बनी पट्यिों को भी ध्वस्त करवाया। और अतिक्रमण न करने की चेतावानी भी दी।