फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने खोया व्यापारी के प्रतिष्ठान से छापेमारी कर जांच हेतु खोये का नमूना लिया।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार ने गुटैटी दक्षिण स्थित खोया विक्रेता राजवीर पुत्र सीताराम निवासी ग्राम गुटैटी के यहां छापेमारी कर विनिर्मित खोया का जांच हेतु नमूना भेज दिया।