चुनाव से पहले पात्र और बाद में अपात्र, राशन कार्ड मामले में वीजेपी सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरा

(जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सारे मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो देंगी।)
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। पीलीभीत सांसद ने अब बीजेपी की योगी सरकार की ओर से राशनकार्ड धारकों के लिए तय की गई पात्रता को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सारे मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो देंगी।
वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। भाजपा सांसद ने कहा, “चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी। चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में..!”
दरअसल, उत्तर प्रदेश में सरकार अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। प्रशासन की तरफ से मुनादी करवाकर अपात्र कार्ड धारकों को अपने कार्ड को सरेंडर करने की बात कही जा रही है। अगर अपात्र कार्ड धारक समय से अपना कार्ड जमा नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शासन का मानना है कि अपात्र राशनकार्ड धारकों के कारण पात्रों को राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार के इस कदम पर अब वरुण गांधी ने सवाल उठाए हैं।
खुद के नाम जमीन न हो, पक्का मकान, भैंस, बैल, ट्रैक्टर-ट्रॉली न हो, गौ-पालन, मुर्गी पालन न करता हो, शासन की तरफ से किसी प्रकार की वित्तीय मदद न मिलती हो। ऐसे परिवार नए नियम के तहत राशन कार्ड पाने के लिए पात्र होंगे। वहीं अपात्र राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड कैंसिलेशन फॉर्म भरना होगा।

Check Also

फैसले का स्वागत, सरकार अब तारीख बताए : जाति जनगणना पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *