कन्नौज : विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिका राजन द्वारा आज जिला कारागार कन्नौज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कारागार कन्नोज में अधीक्षक विष्णुकान्त मिश्र, जेलर विजय कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर रवि कुमार सिंह, फार्मासिस्ट श्रीकृष्ण, सुनील कुमार तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित पाये गये। श्रीमती राजन द्वारा कारागार में बंदियों की स्थिति पूछे जाने पर जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में जिला कारागार कन्नौज में 871 पुरूष , 44 महिला, व 05 बच्चे है। सचिव द्वारा जिला कारागार में लीगल एड क्लीनिक तथा विडियों कान्फ्रेसिन्ग कक्ष का निरीक्षण भी किया गया। सचिव द्वारा महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया तथा महिला बंदियों को बताया गया कि उनके केस की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है अथवा नही तो महिलाओं ने बताया कि उनके केस की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है। महिला बंदियों को अवगत कराया गया कि अगर किसी महिला बंदी को विधिक सहायता हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की माॅग हो तो प्रार्थना पत्र जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्रधिकरण में प्रेषित कराया जाना सुनिश्चित करे। इसके संबंध में जेलर को निर्देशित किया गया कि जिला कारागार के किसी भी बंदी को विधिक सहायता की आवश्कता हो तो प्रार्थना पत्र के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कन्नौज में प्रेषित करेगे। सचिव द्वारा सभी बैरिकों मे जाकर निरीक्षण किया गया। जहाॅ उपस्थित बन्दियों से किसी प्रकार की विधिक समस्या के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें विधिक सहायता मिल रही है। सचिव द्वारा सभी बंदियों को बताया गया कि उन्हे विधिक सहायता एवं अन्य किसी सहायता की आवश्यक है तो वे जेलर के माध्यम से प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रेषित कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।सचिव द्वारा महिला पाकशाला का निरीक्षण किया गया। पाकशाला में साफ सफाई की उचित व्यवस्था पाई गयी तथा आज भोजन में उरद चना की दाल तथा लौकी की सब्जी व रोटी बनायी गयी है। जेल की अन्य पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था उचित पाई गयी तथा बंदियों द्वारा सचिव को बताया गया कि उन्हें भोजन समय से तथा उचित मात्रा में प्राप्त कराया जाता है। जेलर को मानक के अनुसार खाने की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया गया।सचिव द्वारा जिला कारागार कन्नौज में स्थित चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय  भर्ती बंदीयों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर जेलर द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में कुल 14 बंदी भर्ती है। 04 बंदी टी0बी0 की बीमारी से ग्रसित है जिनकों अलग वार्ड में रखा जाता है जिनका इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद चल रहा है तथा 09 जुखाम, बुखार आदि बीमारी से ग्रसित है जिसका समुचित इजाल चल रहा है। जेलर ने बताया 01 बन्दी के बे्रन मंे चोट लगी हुयी जिसका सिटीस्क्रीन करावाया जाना है। सचिव द्वारा जेलर को निर्देशित किया गया कि जिस बन्दी के बे्रन में चोट लगी हुयी है उसका तत्काल नियमानुसार सिटीस्क्रीन करावाये तथा बीमार बंदियों का समुचित इलाज व उचित देखभाल कराये। जेलर द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में प्रथम डोज तथा द्वितीय डोज कुल 871 पुरूष व 44 महिला बंदियों को लगवाये जा चुके है तथा कारागार कन्नौज में कोई भी बन्दी कोविड-19 वैक्सीनेशन दोनो डोज लगाये जाने से वंचित नहीं है। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में साफ सफाई व्यवस्था उचित पायी गयी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *