बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सक्षम व्यक्ति आगे बढ़कर दान दें एवं गौशालाओं की स्थिति सुधारने में सहयोग करें। रुपये का लेन देन किसी स्थिति में न किया जाए। यह अपील आज जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में भट्टा मालिकों के साथ एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए की गयी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि गौवंशों का संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है जिसे स्वेच्छा से स्वीकार करना हमारा नैतिक धर्म है। उन्होंने सभी से अपील की कि सभी आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करें एवं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में भूसा दान में दें और यदि संभव हो तो कुछ लोग समूह के रूप में अपनी निकटतम गौशाला को गोद भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है जिसे हम सभी किसी न किसी माध्यम से करते ही रहते हैं, जिसपर सभी भट्टा स्वामियों द्वारा भी सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि दान के लिए पैसा नहीं दिल में स्थान एवं अच्छी सकारत्मक सोच होनी चाहिए। बैठक में समस्त तहसीलदार, संबंधित भट्टा स्वामी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …