कन्नौज : जनपद में पहली बार आईजीआरएस के 238 मामले डिफाल्टर सूची में आये

एडीएम ने सम्बधित अफसरों की क्लास ली और दिए कड़े निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें। निस्तारण में शिकायत की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। समयबद्ध निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही। आज की बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किये गए। अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा जनपद में प्रथम बार 238 आई0जी0आर0एस0 संदर्भों के डिफाल्टर हो जाने के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने विभाग वार समीक्षा की जिसमें थानाध्यक्ष सौरिख के 24, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली छिबरामऊ के 15, थानाध्यक्ष तिर्वा 10, थानाध्यक्ष ठठिया के 4, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  कन्नौज के 4, थानाध्यक्ष इंदरगढ़ के 04 एवं थानाध्यक्ष विशुनगढ़ के 03, सहायक विकास अधिकारी छिबरामऊ के 01, खण्ड विकास अधिकारी छिबरामऊ के 01, क्षेत्राधिकारी पुलिस तिर्वा के 01, जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज के 01, खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद के 01, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा का 01, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड का 01 एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद छिबरामऊ का 01 प्रकरण लंबित पाया गया एवं बैठक में अनुपस्थित पाए जाने की दशा में सभी से स्पष्टीकरण लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन संदर्भ, आयोग का संदर्भ एवं अन्य प्रकरण  की समीक्षा की एवं सभी को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए एवं डिफाल्टर होने से पूर्व ही उसको निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *