बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उगाही के विरोध में टेंपो चालकों ने चक्का जाम कर दिया। आरोप है कि जिले में टेंपो स्टैंड नहीं हैं, बावजूद इसके चालकों से वसूली की जाती हैं। पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की जाती हैं। चालकों ने प्रशासन से जिले में टेंपो स्टैंड बनाने की मांग की हैं ताकि उनकी रोजी रोटी चल सके। चालकों ने अवैध वूसली के विरोध में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। एसडीएम के समझाने के बाद सभी शांत हुए। चालकों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।
कन्नौज नगर पालिका क्षेत्र में करीब 200 टेंपो-आटो चलते हैं। नगर पालिका से इन आटो को संचालित करने का ठेका हर साल उठता हैं जिसमें प्रति आटो हर माह मामूली शुल्क लेकर शहर में परिचालन कराया जाता हैं। मगर ठेकेदार चालकों से रोजाना 50 रुपये की वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि पैसे देने का विरोध करने पर ठेकेदार के दबंग गुर्गे चालक से बीच रास्ते में मारपीट करते हैं। प्रशासन द्वारा बीते तहसील दिवस में रोडवेज बस स्टेशन के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर दिखाई गई सख्ती के विरोध में टेम्पो चालक बगावत पर उतर आए और विरोध में शहर के बोर्डिंग मैदान में टेंपो चालकों ने प्रदर्शन किया। चालकों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बिना जांच के टेंपो का चालान किया जा रहा है। बस स्टैंड के बाहर खड़ी निजी बस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं। प्रत्येक टेंपो चालक से 50 रुपये वसूली की जा रही हैं। टेंपो चालकों ने स्थाई स्टैंड बनाए जाने की मांग की हैं। टेंपो चालकों ने कहा कि जिला प्रशासन स्वयं कोई नया नियम बनाए। इससे टेंपो चल सके। चालको ने कहा कि शुक्रवार तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जीटी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा। चालकों को सदर एसडीएम उमाकांत तिवारी ने समझाया। उनकी समस्या का समाधान कराने का अश्वासन दिया इसके बाद सभी शांत हो गए। चालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप मांगे पूरी करने की मांग की। वहीं, टेंपो चालकों की हड़ताल से यात्रियों को परेशानी हुई। इस मौके पर अभिषेक पांडेय, नन्हे राठौर, सुभाष, राजेश, राजू, राहुल, शमीम, शानू, फैजान, दिलशाद, सलमान, साहिल समेत कई लोग रहे।