फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हत्या की घटना में शामिल आज राजेपुर पुलिस ने आज तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एएसपी सिंह ने बताया कि बीते 16/17 मई को हुई हत्या की घटना में आज तीन अभियुक्त अभिषेक उर्फ गोलू पुत्र रजने उर्फ उमर पाल नि0 न्यामतपुर ठकुरान,नीतू उर्फ पूजा उर्फ आरजू पत्नी कृष्णा सिंह नि0 न्यामतपुर ठकुरान व गौरव तिवारी उर्फ चन्द्र पकाश तिवारी नि0 दानमण्डी थाना जहानगंज को राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभियुक्तों के पास से छानबीन के दौरान मृतिका का मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लकड़ी की पिटनी व साक्ष्य छुपाने हेतु रक्त रंजित मृतिका के कपड़े व बेडशीट जलाने के उपरांत मिली राख सहित बघार नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …