लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को आंकड़ों का मकड़जाल बताया। बजट पेश होने के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि यह बजट नहीं बल्कि बंटवारा है। अखिलेश यादव ने कहा कि विकास सिर्फ आंकड़ों में घूम रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि युवा बेरोजगार है और महंगाई चरम पर है।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है। युवा बेरोजगार घूम रहा है। बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो गई। सिर्फ आंकड़ों में विकास का मकड़जाल दिखाया जा रहा है। अखिलेश यादव ने पूछा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी। हम 2022 में हैं। उस वादे का क्या हुआ? महंगाई चरम पर है। प्रथमिक शिक्षा चरमरा गई है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में जो घोषणा पत्र जारी किया था उसमें कहा गया था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी जाएगी। आज हम 2022 में हैं। क्या सरकार बताएगी कि हमारे किसानों का, उनकी फसल का, जो कहा था कि आय दोगुनी हो जाएगी। उसका जवाब क्या है सरकार के पास? लगातार महंगाई बढ़ी है। जो कीमत दालों की है, तेल की है, पेट्रोल-डीजल, सीमेंट और स्टील की है। लगातार महंगाई बढ़ी है। इनके बजट से गांव में उदासी है। हमारा नौजवान जो उम्मीद लगाकर बैठा था कि नौकरी और रोजगार मिलेगा। आंकड़ों में तो दिखता है कि नौकरी और रोजगार है, लेकिन जमीन पर नौजवान बेरोजगार है। जो गरीब है, जिनसे वादा किया था गेहूं, चावल, चना और तेल मिलेगा। अगर आंकड़े देखें तो सरकार करोड़ों लोगों को अनाज देने की बात कर रही है। क्या सरकार इस योजना को आगे भी चलाएगी या नहीं?
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …