खुलासा: अवैध शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,8 गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध शस्त्र लाइसेंस बनाकर सस्ते दामों पर बेचने व फर्जी शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र की दुकानों से फैक्ट्री मेड खरीदे गये शस्त्रों को समय-समय पर फर्जी तरीके से रिनुअल करने वाले गिरोह के आज 8 अभियुक्तों को अवैध अशलाह एंव लाइसेंस बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में दी।
उन्होने बताया कि एसओजी टीम एंव कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र लाइसेंस बनाकर सस्ते दामों पर बेचने व फर्जी शस्त्र लाइसेंस से शस्त्र की दुकानों से फैक्ट्री मेड खरीदे गये शस्त्रों को समय-समय पर फर्जी तरीके से रिनुअल करने वाले गिरोह के आज 8 अभियुक्त महाराज सिंह पुत्र स्व दुलारे निवासी ग्राम पकड़िया थाना मेरापुर,नेम सिंह उर्फ गंभीर यादव पुत्र महेश यादव नि0 ग्राम पकड़िया थाना मेरापुर,अवधेश यादव नि0 ग्राम तिलयानी थाना मेरापुर,उमेश यादव ग्राम तिलयानी थाना मेरापुर,गजेन्द्र यादव पुत्र विजय सिंह नि0 ग्राम रुपनगर थाना मेरापुर,निशान सिंह यादव नि0 ग्राम रुप नगर थाना मेरापुर,सुभाष यादव ग्राम चन्दनपुर थाना बेबर जिला मैनपुरी,नीरज यादव निवासी ग्राम धर्मनेर थाना बेबर जिला मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान 5 अवैध सिंगल बैरल गन,1 अवैध डबल बैरल गन,28 अवैध जिदंा कारतूस 12 बोर के,1 अवैध तंमचा मय 1 अवैध मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। इसके अलावा लाइसेंस में प्रयुक्त होने वाले 6 अवैध शस्त्र बनाने व रिनुअल करने की मोहरें स्टांप, 12 अवैध शस्त्र लाइसेंस किताब 10 बने व 2 अधबने,1मोहर पैड,3 कलम दो नीली,एक लाल व फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *