फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व आशीष कुमार द्वारा की गई छापेमारियों में 5 नमूने जांच में फल आये हैं।
इसमें खाद्य विक्रेता आलोक सिंह के प्रतिष्ठान से डेट्री नेटुरल सप्लीमेंट्री पैक्ड नमूना फेल आया है, अभिषेक गुप्ता के प्रतिष्ठान से लिये गये एडिवल फैट का नमूना जांच फेल आया है, विपिन कुमार के प्रतिष्ठान से लिये गये बान्धानी हींग चूरा,नन्दनी ब्राण्ड पैक्ड का नमूना जांच में फेल आया है, अभय सक्सेना के प्रतिष्ठान से लिया गया नमूना स्प्रिनकल्स कैंडी पैक्ड का लिया गया नमूना जांच में फेल आया है, मनोज कुमार शाक्य के प्रतिष्ठान से लिया गया नमूना लौंग पाउडर जांच में फेल आया है। इन सभी मिलवाट खोरों के विरुद्ध मुकदमें की तैयारी की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …