रिपोर्ट द नेशन कार्यक्रम के तहत भाजपा ने गिनाए विकास कार्य, 10 लाभार्थियों को किया सम्मानित

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  केन्द्र में काबिज भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने मोदी सरकार के विकास कार्यों की लम्बी फेहरिस्त पेश की। शहर के आवास विकास स्थिति जिला भाजपा कार्यालय में रिपोर्ट द नेशन कार्यक्रम के तहत श्रीराजपूत ने कहा कि मोदी सरकार ने श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कराया है। तीन तलाक कानून बनाकर अल्पसंख्यक महिलाओं के हितों की रक्षा की है। कश्मीर में धारा 370 खत्म करने का साहस किया है। जनता ने पहली बार भाजपा को 272 सीटें दी और 2019 में रिकॉर्ड 325 सीटों से दूसरी बार पीएम मोदी के नेत्रत्व में भाजपा की सरकार बनवाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जन धन योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन जैसी जनहित की तमाम योजनाएं चलाईं।
करौना काल से अब तक गरीबों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों के घरों तक नलों से पानी स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है। गरीबों के लिए पीएम आवास बनवाए गए। देश में लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाकर पूरे विश्व में रिकॉर्ड कायम किया है। मुद्रा योजना के तहत लाखों नौजवानों को रोजगार मिला है।
इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने अपने 8 वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया। श्री राजपूत ने बताया कि मैंने जिले में 395 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया। कमालगंज में मडैयन घाट का पुल मंजूर हो गया है। भोलेपुर और शुकरुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बन रहे हैं। जिले में 400 मेगा वाट का पावर प्लांट मंजूर हुआ है। कंपिल में पर्यटन के लिए 200 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।
मेरे कार्यकाल में हर साल बंद होने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस एक दिन भी बंद नहीं हुई। जिले में 99 फीसदी विद्युतीकरण हो चुका है। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल आदि उपकरणों के लिए तीन दिव्यांग विशाल मेलों का आयोजन किया गया। हरदोई जाने वाले पुल का करीब 70 फीसदी निर्माण हो चुका है। श्री राजपूत ने विकास कार्याे के सहयोग में सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने फर्रुखाबाद जिले का नाम लेकर घोषणा की है कि फर्रुखाबाद जिले को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। पूरे देश में आलू भेजने के लिए रेलवे ने किसान रेल की सुविधा दी है। दावा किया कि जनपद के लोगों ने जिस फर्रुखाबाद के विकास की उम्मीद जाहिर की है उसी अनरूप जिले का विकास हो रहा है।
जिला संगठन प्रभारी डॉ अरुण पाठक ने योगी सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सूबे में पहली वाली सरकार के ही कर्मचारी हैं, लेकिन जब प्रदेश का मुखिया ईमानदार हो और सुशासन करने की प्रबल इच्छा हो तो सभी काम बेहतर ढंग से होते हैं।
डॉ पाठक ने बताया कि अब एक पखवारे तक जिले के सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के घर-घर जाकर उनका फीडबैक लेंगे। इस दौरान सरकारी योजनाओं से लाभान्वित 10 लाभार्थियों को उपहार एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, संजीव सक्सेना, हिमांशु गुप्ता, राजकुमार वर्मा आदि सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे। संचालन मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने किया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *