फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आम आदमी पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से जिला मुख्यालय फतेहगढ़ में दिया। जिसमें मांग की गई कि हमारे देश के राज्य जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा आए दिन वहां के लोगों की नृशंश हत्या की जा रही है। जिससे घाटी में भय का माहौल व्याप्त है। कश्मीरी पंडित 1990 वाली स्थिति में पलायन करने को मजबूर हैं। विगत दिनों राहुल भट्ट रजनी वाला एवं बैंक कर्मचारी की दिनदहाड़े आतंकवादी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे घाटी में भय का माहौल व्याप्त है। इस साल लगभग 16 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि आतंकवादियों द्वारा जिन की भी हत्या की गई है उनके परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता एवं घर के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं कश्मीरी पंडितों को रहने के लिए मकानों का उचित प्रबंध किया जाना चाहिए। एवं उनकी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएं। आतंकवादियों को शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कश्मीरी पंडितों का पलायन रोका जाए। इस दौरान आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर जिला संगठन निर्माण प्रभारी नीरज प्रताप शाक्य, पूर्व जिला महासचिव राज गौरव पांडे, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गौतम कुमार कश्यप, पूर्व सचिव जितेंद्र दीक्षित, पूर्व उपाध्यक्ष नदीम शाह, संगठन सचिव अदनान शाह, विवेक कुशवाहा, रेखा देवी, मिथिलेश गौतम, वर्षा सागर, मिथिलेश कुमारी, रामकिशन कश्यप, प्रमोद पांडे, सलीम खान, हरिशंकर, धर्मेंद्र शाक्य, राजवीर शाक्य, हरवीर शाक्य, डॉ नरेश द्विवेदी,अबनींद्र पाल, टिंकू शाक्य, पृथ्वी नारायण वर्मा, सूर्यकांत कुशवाहा, कुलदीप सिंह, मनोज कुमार बाथम, जगत नारायण सक्सेना, नरेंद्र शाक्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …