शहर में 100 सेे ज्यादा अवैध प्लाटिंग,इन पर भी होगी कार्यवाही : सिटी मजिस्ट्रेट
फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में जुटी नगर मजिस्ट्रेट ने आज शहर के भोपतपट्टी स्थित बनी अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिया। जहां मौके पर मौजूद नगर मजिस्टेªेट ने बताया कि शहर में 100 से अधिक अवैध प्लाटिंग हैं, जो मानकविहीन हैं। उन सभी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
आपको बतादें कि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव इन दिनों अवैध अतिक्रमण को गिराने के चलते चर्चा में बनी हुई हैं। जो भी अवैध निर्माण रास्ते में आता जा रहा है, उसे नगर मजिस्ट्रेट का बुलडोजर ढहाता चला जा रहा है। इसी के बाद आज नगर मजिस्टेªट ने अवैध प्लाटिंग पर धावा बोल दिया। नगर मजिस्ट्रेट दल-बल के साथ भोपतपट्टी पर बनी अवैध प्लाटिंग को गिराने पहुंच गईं। नगर मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत बुलडोजर ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इसी मौके पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने बताया कि शहर में लगभग 100 से अधिक अवैध प्लाटिंग हैं, जिन पर कार्यवाही सुनश्चित है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …