कहा चक्रवर्ती सम्राट जयचंद को बदनाम करने की साजिश नही सहेगा कन्नौज
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार यादव और अनिल द्विवेदी तपन की अगुआई में अधिवक्ताओ ने पृथ्वी राज चौहान फ़िल्म के निर्देशक प्रकाश चन्द्र द्विवेदी का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। इस मौके पर बरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी तपन ने कहा इस फिल्म में कन्नौज की धरती को गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश की गई इसलिए हम कन्नौज के लोग इस फिल्म का तब तक विरोध करते रहेंगे जब तक इस फ़िल्म से कन्नौज पर गलत तरीके से दिखाए गये दृश्य को हटाया नही जाता। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा इस फिल्म को कन्नौज में तब तक लगने नही दिया जायेगा जब तक कन्नौज को बदनाम करने की कोशिश करने वाले दृश्य को हटाया नही जाता इस मौके पर राकेश तिवारी, राम बाबू वर्मा, अरुण यादव, सौमित्र मिश्रा, मोहित यादव, पवन श्रीवास्तव, संजय कटियार, राम सिंह, दुर्गेश दुबे, धर्मेन्द्र चौहान, अरुण राठौर, नसीम खा, अजीत आदि लोग मौजूद रहे।
इससे पहले रविवार को एक स्थानीय होटल में वरिष्ठ नागरिक समिति और कान्यकुब्ज शिक्षा सेवा समिति ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस फ़िल्म के आपत्तिजनक दृश्यों का उल्लेख करते हुए शहर के गौरवशाली इतिहास को बदनाम करने की साजिश बताया था।
समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने पृथ्वी राज फ़िल्म का विरोध किया। इस फ़िल्म में जिस तरह कन्नौज के राजा जयचन्द्र को गद्दार बताया गया वो एक दम निराधार है।समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा हमारी समिति प्रत्येक वर्ष अपने चक्रवर्ती राजा जयचन्द्र की वीरता का गुणगान करती है और ऐलान करती है जो राजा जयचन्द्र को गद्दार सिद्ध कर दे उसे पाँच लाख का इनाम दिया जाएगा। कवि सुशील राकेश शर्मा ने कहा इतिहास में जो लिखा गया है वो इस फ़िल्म में तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। एक तरफ पृथ्वी राज को पराक्रमी दिखाया गया है वही दूसरी तरफ वो कन्नौज के राजा जयचन्द्र की बहन सयोगिता का अपहरण करता है।क्या कोई पराक्रमी राजा इस तरह के काम करने से वीर हो जायेगा और जिस राजा की बहन का अपरहण करेगा उससे सहायता की कैसे उम्मीद की जा सकती है। इसलिये सभी कन्नौज वालो से अपील है कि अपने चक्रवर्ती सम्राट के समर्थन में इस फ़िल्म का विरोध करे। नवाब सिह यादव ने कहा कि पृथ्वी राज चौहान फिल्म झूठ का पुलिदा है। चन्दवरदाई प्रामाणिक इतिहासकार नही है। चन्दवरदाई पृथ्वी राज के दरबारी कवि थे। इस फिल्म में कई भ्रान्तियां है।उन्होने कहा कि कन्नौज की मिट्टी को बदनाम न किया जाये।इस मौके पर समिति के सदस्य संजय दुबे,अमित मिश्रा,धर्मेन्द्र कुशवाहा,सत्येंद्र यादव,कल्लू शर्मा,धर्मवीर पाल,भूरा यादव समेत गणमान्य नागरिक स्मरजीत अग्निहोत्री मौजूद रहे।