फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत आज चौक से लोहाई रोड पर 12.40 मीटर चिन्हाकंन करवाया। जिसमें मनीषा नर्सिंग होम,रजनी शरीन नर्सिंग होम एंव कनौडिया बालिका कालेज करीबन 3 फुट अतिक्रमण की जद में आये।
आपको बतादे कि नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने ईओ पालिका रविन्द्र कुमार एवं समाजसेवी मोंहन अग्रवाल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत चिन्हाकंन की शुरुआत चौक से की। जिसके बाद बढ़ते बढ़ते बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचे जो करीबन अतिक्रमण की जद में 4 फुट आ रहा है वहीं इसी के आगे साथ कनौडिया बालिका कालेज के पास पहुंचे जिसकी माप की गई जिसमेें कनौडिया बालिका कालेज का गेट जद में आ गया। इसी के आगे मनीषा नर्सिंग होम के पास पहुंचे जिसकी माप की गई तो मनीषा नर्सिंग होम करीबन 3 फुट अतिक्रमण की जद में आ गया। इसी के पास बना समाजसेवी रजनी शरीन का सरीन नर्सिंग होम जो कि माप में करीबन 3 फुट आ गया। खबर लिखे जाने तक चिन्हांकन जारी है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …