लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा कि इस महीने के अंत तक गठबंधन के संबंध में फैसला कर लिया जाएगा।
बताते चलें कि यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि नवंबर के अंत तक इस पर फैसला ले लिया जाएगा। वहीं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव आरएलडी के साथ गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर चुके हैं,लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी तक दोनों ही दलों ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है और ना ही जानकारी दी है।
