फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन गुरुवार को राजेपुर में ऐलान के बाद आज एसडीएम अमृतपुर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत जमापुर मोड़ से बंदायू मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की जगह पर बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। जहां मौके पर अमृतपुर तसीलदार संतोष कुशवाह, लोक निर्माण विभाग के जेई अंकित कुमार व राजेपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
आपको बतादें कि लोक निर्माण विभाग पर बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए कल माइक द्वारा ऐलान कर दिया गया था। इसी के बाद आज अमृतपुर एसडीएम ने मय अधिकारी एंव पुलिस बल के साथ बुलडोजर द्वारा अवैध अतिक्रमण हटवाने की शुरुआत की। जहां बीच में बने एक खोखे को भी हटवा दिया गया। इसी के बाद जो भी अतिक्रमण की जद में भवन,दुकान आया उसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …