फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अग्निवीर सेना भर्ती के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है यह जानकारी शहर कोतवाली द्वारा जारी प्रेस नोट में दी गई है।
आपको बतादे कि देश-प्रदेश के युवा अग्निवीर सेना भर्ती का जोर-शोर से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में आज युवाओं ने शहर कोतवाली अंतर्गत श्यामनगर स्थित क्रांसिग पर कानपुर जाने वाली ट्रेन पर पथराव कर प्रदर्शन करने की मंशा बनाई थी। जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच युवाओं को खदेड़ दिया। जिसमें चार युवकों अभिनव उर्फ प्रियांशू गुप्ता नि0 कोरीखेड़ा थाना जहानगंज,साहिल भारती पुत्र संतोष कुमार नि0 महरुपुर बीजल,टीटू पुत्र जबर सिंह नि0 मेद्या श्यामपुर थाना जहानगंज,मोनू उर्फ सोनू पुत्र जयराम राठौर नि0 धानमण्डी थाना जहानगंज को पुलिस ने दोपहर 3ः30 पर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चंदन यादव,गौरव यादव,अश्वनी यादव,डम्पी यादव सहित करीबन 10 से 15 व्यक्ति नाम पता अज्ञात भाग गये। जिसके सम्बन्ध में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …