फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी 22 नवंबर को एशिया की सुप्रसिद्ध सातनपुर आलू मंड़ी का शुभारम्भ होगा। हालांकि शनिवार को आलू मंडी में 700 रूपये पैकेट आलू बिका। आज शनिवार को मंडी के आलू आढती दीपू कटियार की दुकान पर कायमगंज के इजौर निवासी किसान सोनेलाल 19 पैकेट आलू लेकर आये। सोनेलाल ने बताया कि उनका बरसात में आलू खराब हो गया। साढ़े तीन बीघा में 19 पैकेट आलू बोया था। जिसमें खुदाई के बाद भी 19 पैकेट आलू ही निकला है। लागत लगभग 25 हजार लग गयी और नकद में हाथ केबल 13,300 रूपये ही आये। इधर खराब होते मौसम के चलते आले किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
