फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजेपुर क्षेत्र में गुरुवार को चले अतिक्रमण अभियान में बुलडोजर पर चेहरा देखकर अतिक्रमण हटाने के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया। जिसमें रसूखदारों के घर के सामने पैमाइश में फीता छोटा रखने का आरोप लगाया गया।
बताते चलें कि गुरुवार को 11 बजे पीडब्लूडी अवर अभियंता अंकित कुमार पुलिस बल के साथ दो जेसीबी लेकर कस्बा तिराहे पर पंहुचे। उसके बाद सुशील वर्मा पूर्व प्रधान अलीगढ़ की दुकानों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। बड़ी दुकान होने के चक्कर में उसे कुछ क्षतिग्रस्त करके छोड़ दिया गया। इसके बाद ग्राम तुसौर निवासी शिव बहादुर की आधा दर्जन दुकान व मकान था जिसे जमींदोज कर दिया गया। ग्राम तुसौर निवासी गोविन्द, सुधीर व गौरी शंकर की चार दुकानें तोड़ी गयी। इसी गाँव के विनीत की भी दुकान तोड़ी गयी। लेखपाल श्याम बाबू ने सड़क के बीच से 86 फूट की पैमाइश कर निशान लगाये थे। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता की दो दुकाने कस्बा तिराहे पर बनी हैं। वहां पर पैमाइश 72 फूट कर दी गयी। इसी को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक तरफ 86 फूट व दूसरी रसूखदार लोगों की तरफ 72 फूट की पैमाइश की गयी। चैराहे पर नानजेड़े की भूमि की दुकाने भी अतिक्रमण की जद में बतायी जा रही है, लेकिन उन्हें नही तोड़ा गया। लेखपाल पर रूपये लेकर पैंमाइश कम करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के हंगामे के बाद अतिक्रमण अभियान बंद कर दिया गया। लगभग दो दर्जन मकान दुकान ध्वस्त किये गये।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …