ब्रेकिंग: पुलिस पर लगा अधेड़ को पीटकर हत्या का आरोप,मौके पर एएसपी

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीती रात पुलिस द्वारा गांव में दबिश देकर युवक को उठा ले जाने के उपरांत हत्या के मामले में पुलिस पर परिजनों द्वारा गंभीर आरोप लगा है। यह घटना थाना मेरापुर क्षेत्र अंतर्गत की ह।।
आपको बतादे कि बीती रात थाना मेरापुर क्षेत्र चौकी अचरा के गांव ब्रहमपुरी निवासी गौतम सिसौदिया पुत्र स्व महावीर के घर पुलिस ने दबिश दी थी। जिसमें दो वर्दी में थे वहीं एक सादा वर्दी में था और मौके पर गौतम सिसौदिया को उठा ले गये। जिसकी शव प्रधान सुनील के खेत में प्राप्त हुआ। जिसमें परिजनों का आरोप है कि गौतम अपने घर मे सोया हुआ था। गौतम को सादा कपडों और वर्दी मे दो गाडी से आई पुलिस घर से मारपीट करते हुए गौतम को ले गये। और गौतम को पुलिस प्रधान सुनील के खेत मे मृत छोडकर चली गयी। पत्नी मन्जू व माता लौंगश्री का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक के खिलाफ कोई भी मुकदमा पजीकृत नहीं है। सूचना मिलने पर एसओ मेरापुर जगदीश वर्मा मौके पर पहुंच पंचनामा भरने की कार्यवाही करने लगे। तभी परिजनों ने पुलिस पर हत्या का अरोप लगाते हुए डीएम व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ कायमगज सोहराव आलम व सीओ मोहम्दाबाद राजवीर सिंह घटना स्थल पहुंचे और परिजनों को काफी समझाने – बुझाने का प्रयास किया। इसके उपरांत अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गये है।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *