फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गौतम सिसौदिया की मृत्यु का पुलिस पर लगे आरोप के बाद पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सफाई दी है। श्री मीणा ने कहा है कि दिनांक 24-25 की रात को थाना मेरापुर के गांव ब्रहमपुरी अवैध शराब के अभियान के अंतर्गत थाना मेरापुर की टीम गांव में गई हुई थी। उन्होने लहन नष्ट किया था। जिसके उपरांत पीआरबी पर एक सूचना प्राप्त हुई कि थाना मेरापुर क्षेत्र चैकी अचरा के गांव ब्रहमपुरी निवासी गौतम सिसौदिया की मृत्यु हो गई है और आरोप लगाया गया है कि पुलिस के द्वारा मारपीट में उनकी मृत्यु हुई है। जिसके बाद जनपद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। जिसके उपरांत गौतम सिसौदिया का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर ले ली गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एंव तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …