इच्छुक लोगों को दी जायेंगी परिवार नियोजन की सेवाएं
फर्रुखाबादl (आवाज न्यूज ब्यूरो) विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है l इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को दिन पर दिन बढ़ती हुई जनसंख्या को अपने ढंग से किस तरह से रोक लगाई जाए जागरुक करना होता है l
आज जब संसाधनों की कमी हो रही है और विश्व की जनसंख्या में लगातार वृद्धि हो रही है अगर यह वृद्धि इसी तरह से होती रही तो एक दिन ऐसा आएगा जब हम सभी लोग खाने पीने के लिए परेशान हो जायेंगे lइसलिए हम सभी को अभी से बढ़ती हुई जनसंख्या पर रोक लगानी ही होगी यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह का l
सीएमओ ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। दो चरणों में चलने वाले कार्यक्रम में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से दंपति संपर्क के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का पहला चरण 27 जून से शुरू हुआ है जो 10 जुलाई तक चलेगा , जबकि दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी पखवाड़ा 11 जुलाई से मनाया जाएगा। जो 24 जुलाई तक चलेगा इस दौरान इच्छुक लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी l
इस बार विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े की थीम परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय रखी गई है।
सीएमओ ने बताया कि दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसे योग्य दंपति से संपर्क करेंगी जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है। साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो, नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो व योग्य दम्पति, जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हों को परिवार नियोजन की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दौरान दंपत्ति को दो महीने के लिए गर्भनिरोधक गोली और कंडोम भी वितरित करने के साथ अंतरा इंजेक्शन और कॉपर टी को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। हर इच्छुक लाभार्थी के लिए पुरुष या महिला नसबंदी की पूर्व पंजीकरण की भी सुविधा होगी।
परिवार नियोजन के जनपद सलाहकार विनोद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में 3 पुरुष नसबंदी, 478 महिला नसबंदी,9,149 आईयूसीडी,10,492 पीपीआईयूसीडी, 4,387 त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, 54,137 माला एन, 5,12,494 लाख कंडोम, 34,689 ई सी पी, 23,842 छाया के लाभार्थी जिले में परिवार नियोजन सेवा प्राप्त करने के लिए आगे आए हैं।