मास्टर प्लान के विरुद्ध पांचालघाट वासियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आज ग्राम सभा सोता बहादुरपुर पांचालघाट के हजारों लोगों ने मास्टर प्लान के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे। जिसमें प्रमुख लोगों में जमील अहमद नसरुद्दीन प्रधान जुम्मन हाफिज ताहिर अली कारी नसरुद्दीन ठाकुर जसपाल सिंह पूर्व प्रधान शिवाजी रामू गुप्ता शादाब पिंटू बीडीसी सदस्य अब्दुल रहमान एवं अल्लादीन सहित गांव के हजारों लोग डीएम साहब के यहां पहुंचे जिलाधिकारी से सपा नेता मोहम्मद यूनुस अंसारी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ) वार्ता की उन्होंने गांव के इतिहास के बारे में बताया यह ग्राम सभा ढाई सौ से 300 साल पुराना है जबकि नक्शा 200 साल पुराना है इसलिए हमारी ग्राम सभा इसमें आना ही नहीं चाहिए जिलाधिकारी ने यह बात सुनकर आश्वासन दिया अगर ऐसा कुछ है तो इस पर हम जरूर विचार करेंगे यूनुस अंसारी ने यह भी कहा आप जिले के राजा हैं और यह बताएं कि किसी कारणवश नहीं बच सकती तो क्या इस ग्राम सभा को कहीं आप बसाएंगे या मुआवजा देंगे या इन लोगों को गर्मी सर्दियों बरसात में तड़प तड़प के मरने के लिए छोड़ देंगे इस पर जिलाधिकारी बहुत भावुक हो गए और उन्होंने कहां 30 ग्राम सभा के लिए जो बेहतर से बेहतर होगा वह किया जाएगा उन्हें यह भी बताया गया किस ग्राम सभा के लोग मेले स्नान इत्यादि में लोग डूबने लगते हैं तो इस गांव के नौजवान अपनी जान की बगैर प्रवाह किए गंगा जी में कूदकर प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों की जान बचाते हैं जिसकी पुष्टि पत्र-पत्रिका और इतिहास करता है।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *