बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कैदियों को भोजन की व्यवस्था के साथ ही बैरकों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा कैदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी
जाये।
यह निर्देश आज जिला जज संगीता श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ जिला जेल का निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें जेल में संचालित चिकित्सा वार्ड का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें कैदियों को दिये जाने वाले उपचार के संबंध में जानकारी करते हुये बंदी मरीजों को समय से चिकित्सा उपचार कराने तथा नियमित रूप से दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी कैदी को अनावश्यक रूप से चिकित्सा वार्ड में भर्ती न किया जाये। उन्होनें नारी निकेतन,महिला बैरक में बंदी से भोजन के संबंध में जानकारी की जिसमें सब कुछ सही पाया। उन्होनें महिला बैरक में स्थित पाकशाला का भी निरीक्षण किया, जिसमें साफ-सफाई सही पायी गई। उन्होनें सभी कैदियों को समय से पूर्ण गुणवत्तायुक्त भोजन मुहैया कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कैदियों की समस्याओं की जानकारी करते हुये निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी अपनी-अपनी डियुटी पर समय से उपस्थित होकर उत्तरदायित्वों का निर्वाहन सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,जेल अधीक्षक एंव सबंधित अधिकारी तथा चिकित्सक उपस्थित रहे।