बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री ने रोजगार संगम ऋण मेले का शुभारम्भ कर रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को चैक का वितरण किये तथा उत्तर प्रदेश के पाँच जनपदों क्रमशः आगरा, आजमगढ़, सीतापुर, सिद्धार्थनगर तथा अंबेडकर नगर में नव निर्मित कॉमन फैसिलिटि सेंटर (सी0एफ0सी0) का ऑनलाइन शुभारम्भ किया, जिसका सजीव प्रसारण तहसील सदर, एन0आई0सी0 कक्ष में जनपद के लाभार्थियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की उपस्थिति में दिखाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रोजगार संगम ऋण मेले के अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत सचिन शर्मा को 5 लाख एवं अमित कटियार को 10 लाख तथा विजेता को 10 लाख और निखिलेश अग्रवाल को 10 लाख व प्रेम को 2 लाख के साथ ही सरन को 9 लाख व शिवजी पाल को 5 लाख आदि लाभार्थियों को मुद्रा योजना की कुल 51 लाख की चैक वितरित कर बधाई दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में उपयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा है जिस कार्य हेतु ऋण लिया गया है वह उसी कार्य मे इस्तेमाल होना चाहिए। देश आत्मनिर्भर भारत की ओर क्रियाशील है। सरकार उद्योग स्थापित करने हेतु बढावा दे रही है। जितने अधिक नए उद्योग स्थापित होंगे उतना ही लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग श्री धनंजय सिंह,जिला अग्रणी प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, अपर जिला सूचना आधिकारी आलोक कुमार सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।