बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सरकार लगातार राज्य में अफसरों के तबादले कर रही है। आईएएस, पीसीएस के अलावा अन्य विभागों में भी स्थानांतरण किया जा रहा है। परिवहन विभाग में तबादले की बस दौड़ी। परिवहन निगम की ओर से जारी गई तबादलों की सूची में चार आरएम, इतने ही एआरएम और पांच सीएम का नाम शामिल हैं। इन अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है।
आरएम मनोज पुंडीर को आगरा से लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है जबकि आरएम अशोक कुमार चित्रकूट धाम से आगरा शिफ्ट किए गए हैं। वो अब बतौर आगरा आरएम कार्य करते नजर आएंगे। वहीं आरएम मनोज त्रिवेदी को हरदोई से स्थानांतरित करके प्रयागराज जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आरएम परवेज़ खान को अलीगढ़ रोडवेज से ट्रांसफर कर दिया गया है अब उन्हें मुरादाबाद की जिम्मेदारी दी गई है जबकि एआरएम मुकेश कुमार को चन्दौली से एसएम प्रयागराज बनाया गया है।
एआरएम अपराजित श्रीवास्तव लखनऊ मुख्यालय से आरएम हरदोई बनाए गए हैं वहीं एआरएम विमल रंजन कैसरबाग से आरएम अयोध्या बनाकर भेजे गए हैं एआरएम राजीव कुमार लखनऊ मुख्यालय से आरएम चित्रकूट धाम भेजे गए हैं। एसएम केपी सिंह चित्रकूट धाम से मुख्यालय लखनऊ भेज दिए गए हैं। एसएम राहुल चौधरी सहारनपुर से गाज़ियाबाद भेजे गए हैं। एसएम गौरव पांडे को नॉएडा से सहारनपुर ट्रांसफर कर दिया गया है। एसएम मनोज कुमार गाज़ियाबाद से नोएडा स्थानांतरित किए गए हैं। एसएम राजीव आनंद प्रयागराज की जगह कानपुर में कार्य करेंगे।