फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर एंव उदयपुर के उपद्रव के बाद यूपी पुलिस एक्शन मोड पर है वहीं जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए एसपी अशोक कुमार मीणा ने जिले के समस्त क्षेत्राधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये है जिससे जिले में कानून एंव शांति व्यवस्था कायम रहे।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। जिससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रही।
