बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 2018 की टॉपर सूची में शामिल लखनऊ की इज्या त्रिपाठी कन्नौज की नई और पहली महिला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी होंगी। वे श्री संजय कुमार झा का स्थान लेंगी जिन्हें शासन ने कल देररात गोरखपुर स्थानांतरित कर दिया था।
अपनी पहली फील्ड पोस्टिंग पर कन्नौज आ रही इज्या ने दूरभाष पर हुई एक संक्षिप्त बातचीत में बताया कि उनके सोमवार को कन्नौज आकर कार्यभार ग्रहण करने की संभावना है। श्री झा भी सोमवार को ही गोरखपुर प्रस्थान करेंगे।