चिकित्सा विभाग में भी दो एसीएमओ और 12 डॉक्टरों के तबादले

जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर को मिला स्टाफ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में दो एसीएमओ, 12 चिकित्सक, दो स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, दो मलेरिया विभाग समेत कई कर्मचारियों के तबादले हुए हैं। जिले में आने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों की लिस्ट आ रही हैं। 

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय कुमार मिश्र का औरेया जनपद तबादला हुआ है। एसीएमओ डा. जेजे राम को उरई में वरिष्ठ नेत्र परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। सहायक मलेरिया अधिकारी मुकेश दीक्षित उन्नाव गए हैं। मलेरिया निरीक्षक सिद्धार्थ का उरई ट्रांसफर हुआ है। लिपिक गौरव कन्नौजिया का भी तबादला हो गया है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शंकर लाल व रामविलास का भी तबादला हुआ है। इसके अलावा सीएचसी व पीएचसी के 12 चिकित्सक, चार फार्मासिस्ट, तीन एलटी, छह एलए का भी तबादला हुआ है। सीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि शासन से लिस्ट आ रही है। सात फार्मासिस्ट की लिस्ट आ गई है। बाकी आ रही है। उधर जिला अस्पताल में भी अब डाक्टरों की कमी दूर होने लगी है। शासन की तरफ से 12 चिकित्सक व स्टाफ नर्स भेजे गए है। इसमें तीन चिकित्सक ट्रामा सेंटर के लिए आए हैं। इसके अलावा तीन चिकित्सकों के तबादले भी हुए है। जिला अस्पताल को 12 चिकित्सक, दो स्टाफ नर्स मिली है। जिला अस्पताल में दो फिजिशियन, एक एनेस्थीसिया, एक जनरल सर्जन, एक बाल रोग विशेषज्ञ, एक डेंटल सर्जन, दो नेत्र सर्जन, एक महिला चिकित्सक व ट्रामा सेंटर के लिए तीन ईएमओ आए हैं। इसके अलावा दो स्टाफ नर्स भी आई हैं।  इमरजेंसी के ईएमओ डा. विनय कुमार शुक्ला, नेत्र चिकित्सक डा. एपी सिंह व डा. बृजेश का गैरजनपद तबादला हुआ है। हालांकि अभी भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। सीएमएस डा. शक्ति बसु ने बताया कि शासन की लिस्ट के अनुसार चिकित्सक मिले है। अभी भी लिस्ट आ रही हैं। अभी भी कई चिकित्सकों के पद खाली है।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *