बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका परिषद कन्नौज द्वारा प्लास्टिक मुक्त कन्नौज बनाने के लिए 5 दिवसीय प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रमो का आयोजन 29 जून से किया जा रहा है जिस कार्यक्रम के अंतर्गत आज के के इंटर कॉलेज में प्लास्टिक प्रदर्शनी इको मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बच्चों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का दोबारा प्रयोग करके तैयार की गई वस्तुओ का मूल्यांकन करते हुए जागरण पब्लिक स्कूल के बच्चों को प्रथम स्थान व साथ ही राजकीय अभिनव विद्यालय गंगधरापुर के बच्चों को द्वितीय स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को तृतीय स्थान दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करने का अनुरोध किया साथ ही प्लास्टिक मुक्त कन्नौज बनाने के लिए संकल्प भी कराया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका के एस आई अमित कुमार एवं यूनिटी फाउंडेशन के सचिव शिवांग श्रीवास्तव और नगर पालिका स्टॉफ़ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।