फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपको बतादें कि राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालुद्दीनपुर के गांव मजरा दीवाल निवासी नीलम पत्नी अनुज उम्र 24 वर्ष की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि नीलम सुबह करीबन 9 बजकर 30 मिनट पर अपने कमरे में पंखा चलाने हेतु बोर्ड में प्लग लगा रही तभी अचानक प्लग में करंट आ गया और नीलम की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम घटना स्थल पर पहुंच गये। घटना का जाएजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …