बकरीद पर रहा अमन-चैन, एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  बकरीद पर ईदगाह व मस्जिदों में मुल्क के अमन-चैन व सलामती के लिए दुआ मांगी गयी। जिसके लिये नमाज के दौरान हजारों हाथ उठे। बाद में सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। ईद-उल-अजहा पर मस्जिदों व ईदगाहों पर अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। सभी ने खुशहाली की दुआएं मांगी और अमन व सुकून के साथ कुर्बानी का त्योहार मनाया। नमाज अदा करने वाले स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नई ईदगाह के निकट बीबीगंज चैकी पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा आदि भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। नमाज अदा होनें के बाद नई ईदगाह के मौलाना मुफ्ती मोअज्ज्म अली ने डीएम-एसपी के गले मिलकर मुबारक बाद दी। मौलाना ने कहा बकरीद सच्चाई की राह में अपना सब कुछ कुर्बान करने का पैगाम देती है। उधर अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पैनी नजर रखे हुए थे। पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी पूरी नजर रखे रही। पुरानी ईदगाह, फतेहगढ़ की ईदगाह,एक मीनार मस्जिद, सुनहरी मस्जिद, दरगाह हुसैनिया मुजीबिया वाली मस्जिद, जसमई दरवाजा स्थित नूरी मस्जिद, मस्जिद काजी साहब, शेखपुर ईदगाह, कमालगंज जामा मस्जिद आदि में भी नमाज अदा करायी गयी। लोग अपने परिवार और खास लोगों से ही गले मिले। नमाज के बाद लोगों ने अपने घरों पर परंपरागत तरीके से कुर्बानी दी। कुर्बानी के बाद सभी ने अपने रिश्तेदार व सगे संबंधियों में तबर्रुख तकसीम किया।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *