एसओजी टीम की बडी कामयाबी,मुठभेड़ में दो घायलों सहित 5 अभियुक्तों को दबोचा

25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित 5 गिरफ्तार,अवैध अशलाह बरामद

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के धरपकड़ अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने अपनी टीम एंव मोहम्मदाबाद पुलिस की सहायता से 25 हजार के ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास नाजायज असलहे एंव अन्य अवैध उपकरण बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी प्रभारी बलराज भाटी ने मुखबिर की सूचना पर थाना मोहम्मदाबाद की पुलिस की सहायता लेकर 25 हजार का ईनामिया हिस्ट्रीशीटर रामजीत बाथम पुत्र लज्जाराम नि0 ग्राम बबुरारा थाना नबावगंज,हिस्ट्रीशीटर महावीर राजपूत,विकास उर्फ लालू राठौर,बृजेश बाथम एंव संतोष बाथम को धीरपुर पखना मार्ग से ग्राम राठौरा जाने वाले कच्चे मार्ग पर मुठभेंड़ के दौरान दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान रामजीत के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल हो गया तथा महावीर के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। छानबीन के दौरान पुलिस को दो अवैध देशी तंमचा,4 खोखा कारतूस,1जिंदा कारतूस,1 मिस कारतूस 315 बोर के साथ-साथ उपकरण दो सरिया लोहे की,1 लोहा काटने वाली आरी,12 चाबियों का गुच्छा,1 वीवो कंपनी का एंड्रायड मोबाइल,वहीं जामातलाशी में 1020 रुपये दो मोटर साइकिल बरामद हुईं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध करीबन 53 अभियोग पंजीकृत हैं।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *