कन्नौज : रिकखापुरवा आश्रम जाते हुए अचानक जिला अस्पताल पहुंच गया डिप्टी सीएम का काफिला

चिकित्साधिकारियों से सघन पूछतांछ, जमीन पर बैठ कर तीमारदारो से पूछा मरीजो का हाल

देव नामक बच्चे को गोद लेने का किया ऐलान, मरीजो को भगवान मानने की दी सलाह

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश सरकार लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिये प्रतिबद्व है। चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जायें। भले ही जरूरत होने पर दवाइयां स्थानीय खरीद प्रणाली से खरीदनी पड़ें। किसी भी हालत में मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाये। साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल दुरूस्त की जाये। चिकित्सको द्वारा मरीजों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये, अगर मरीज को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाये। मरीजों की हर संभव मदद की जाये।
यह निर्देश आज उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण/मातृ शिशु कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल कन्नौज का औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थिति अधिकारियों को दिये।
जिले के ठठिया स्थित प्रसिद्ध आश्रम रिकखापुरवा जाते हुए उप मुख्यमंत्री का काफिला अचानक जिला अस्पताल की ओर मुड़ गया और वहां अचानक पहुंचकर उन्होंने गहनता से निरीक्षण किया। देव नामक एक बालक से हाल चाल पूछते हुए उन्होंने चिकित्सक से कहा कि वे इस बालक को गोद लेने की घोषणा करते हैं इसका बेहतरीन इलाज करिए और पूर्ण स्वस्थ होने के बाद ही यह बच्चा घर जाए।
उन्होनें ओपीडी ब्लाक का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु से कहा कि ओपीडी ब्लाक में दिव्यांगजनों की सुलभ सुविधाओं हेतु अलग से पंक्ति लगाने की व्यवस्था की जाये, जिससे उन्हें कोई भी समस्या उत्पन्न न हो।
ब्रजेश पाठक ने औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुये कहा कि किसी भी परिस्थिति में मरीजो को बाहर की दवायें न लिखी जाये। उन्होनें औषधि लेने आये मरीजों से प्राप्त औषधि के संबंध में जानकारी की जिसमें बताया गया की दवाइयां अस्पताल से ही दी गयी है। उन्होनें चीफ फार्मासिस्ट कक्ष में दवाईयों की उपलब्धता को देखते हुये निर्देश दिये कि दवाईयों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए। फार्मासिस्ट दवाईयों की उपलब्धता समय से सुनिश्चित करें तथा स्टॉक में सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होनें आपात चिकित्सक विभाग, एनसीडी कक्ष, आदि का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होनें कहा कि चिकित्सालय मे नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। पेयजल, मरीजों को बैठने आदि की व्यवस्थायें भी ठीक ढंग से होनी चाहिए। उन्होनें चिकित्सालय में देव नाम के बच्चे को तत्काल चिकित्सीय उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। जिला चिकित्सालय में घूम घूम कर निरीक्षण कर रहे उप मुख्यमंत्री कई मरीजो के पास भूमि पर ही बैठ गए और मरीजो का कुशल क्षेम तथा उनकी बीमारियो के बारे में चर्चा की तथा संबंधित चिकित्सकों को इलाज करने के निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो यह सरकार की मंशा है, इसके लिये हम और हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है। हमारे कन्नौज जनपद के चिकित्सक सभी को उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा उपलब्घ करा रहे है। उन्होनें कहा कि सभी को सरकारी दवाईयां सरकारी अस्पताल में ही उपलब्ध करवाई जाये तथा मरीजों के साथ भगवान जैसा व्यवहार किया जाये। किसी भी स्थिति में मरीजों को संतुष्ट करके हम उनको सुरक्षित घर भेजेगें तथा उनके परिजनों को चिकित्सालय में कोई असुविधा न हो इसके लिये शुद्व पेयजल की व्यवस्था की गई है। हर स्थिति से हम लगातार प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में निरन्तर निरीक्षण कर रहे है जो भी कमियां है उनको हम दुरूस्त कर रहे है। उन्होनें कहा कि पूर्व में प्रदेश में 13 मेडिकल कालेज संचालित थे ।उन्होनें प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक-एक मेडिकल कालेज संचालित कराये जाने का निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि अब हमारे चिकित्सालयों में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ, नर्स आदि की कमी नही होगी।
उप मुख्यमंत्री ने तहसील तिर्वा स्थित ठठिया के ग्राम रिक्खापूर्वा आश्रम के श्री अखिलेश्वरनाथ धाम के पुजारी ठठिया वाले गुरूजी से आर्शीवाद भी प्राप्त किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शक्ति बसु, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर उमाकांत तिवारी , क्षेत्राधिकारी सदरशिव प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी/चिकित्सक उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *