स्व. पिता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष कराते है कार्यक्रम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने कहा है कि बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमें अवसर की समानता का मूल मंत्र दिया है। इसको चरितार्थ करने की जरूरत है। कांशीराम से इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने जीवन में बड़ा जन आंदोलन स्थापित किया। कांशीराम ने बहुजन समाज को ऊंचा होकर चलना सिखाया और जहां लड़ने की जरूरत है, वहां लड़ना भी सिखाया।
भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समरसता समागम में असीम अरुण ने कहा कि विकास की राजनीति में अधिक से अधिक योगदान होना चाहिए। थाने की राजनीति बहुत दिन तक नहीं चलती। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि समाज के वंचित व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए बाबा साहब ने जो सपना देखा था, उसे भाजपा पूरा कर रही है। कार्यक्रम में पदाधिकारियों को सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कही गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, एमएलसी बनवारी लाल दोहरे, पूर्व राज्यमंत्री सतीश पाल, जिला प्रवक्ता शरद मिश्र मौजूद रहे। संचालन जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया ने किया।समरसता समागम का लक्ष्य हासिल करने में भाजपा सफल रही। पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुंदर लाल दोहरे, पूर्व पुलिस अफसर रामप्रकाश अरुण, बीएसपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सिपाही लाल कठेरिया, रेखा दोहरे, गीता कटियार, सुनीता दोहरे आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा विभिन्न समाज के लोगों ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा कार्यक्रम के दौरान की।