फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ससुर दामाद में विवाद के चलते दामाद ने सल्फाज की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। राजेपुर में दामाद का शव तीसरे दिन आया। परिजनों में कोहराम मचा है।
जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव तुषौर निवासी उमेश पुत्र उदय पाल सिंह 35 वर्षीय पंजाब नुक्सर में 14 वर्षों से नौकरी करता था जिसका उसके ससुर से 3 दिन पूर्व विवाद हुआ था। मानसिक तनाव में आकर युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी सुमन व दो बच्चे हैं। मृतक तीन भाई जिसमें सबसे बड़े उमेश ही थे, उमेश के पिता उदयपाल का आरोप है कि उसके ससुर भी पंजाब में कुछ ही दूरी पर परिवार सहित रह रहे थे, जो कि 3 दिन पूर्व ससुर दामाद में विवाद हुआ था। जिसके बाद उमेश ने पंजाब के एक थाने में ससुर के खिलाफ तहरीर भी दी थी,जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात्रि की बताई गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस ने मृतक उमेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। शव गांव तुषौर आया तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। राजेपुर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया है कि पंजाब में घटना हुई है। शव गांव पहुंचा है।