कन्नौज: कम्युनिटी पुलिसिंग कर लेंगे जनता का सहयोग: कुंअर अनुपम सिंह

जिले के हर छोटे बड़े चौराहे पर जन सहयोग से लगेंगे सीसीटीवी

तालग्राम की घटना में कोई निर्दोष जेल नही गया

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले के शहरी और ग्रामीण सभी चौराहों पर जन सहयोग से सीसीटीवी लगवाए जाएंगे ताकि किसी भी घटना के बाद उसके पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा सके और इस कार्य के लिए जन सहयोग लिया जाएगा। “एक सिपाही एक कैमरा” का लक्ष्य जिले में तैनात सभी आरक्षियों को दिया गया है। जिले की पुलिस अब सामुदायिक पुलिसिंग का सहारा लेकर कानून व्यवस्था में जन भागीदारी बढ़ाएगी। यह बात आज जिले के हाल ही में नियुक्त हुए पुलिस अधीक्षक कुंअर अनुपम सिंह ने कही वे आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जिले की मीडिया से मुखातिब थे। बेहद असहज स्थिति में सीधे तालग्राम पहुंचकर जिले का प्रभार सम्हालने वाले पुलिस अधीक्षक पारम्परिक प्रेस वार्ता नही कर पाए थे इसलिए आज प्रेस को बुलाया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले के थानों में तैनात आरक्षक, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी, थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक सब सड़क पर होंगे और निरंतर जन सम्पर्क में जुटे रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय और असहज स्थिति में जनसहयोग अधिकाधिक हासिल किया जा सके। एसपी का मानना है कि चौकी और थाना आम जन की समस्या समाधान के सर्वश्रेष्ठ स्थान है पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक तो समस्या आनी ही नही चाहिए।

उन्होंने वादा किया कि पुलिस के मीडिया सेल को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा ताकि समय से प्रेस को अधिकृत स्थिति पता चल सके और जिले में किसी भी घटना को लेकर भ्रम की स्थिति न रहे।

तालग्राम की घटना पर लौटते हुए एसपी ने कहा कि अभी तक हुई कुल 17 गिरफ्तारियां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है इसलिए हमारा दावा है कि जिन्हें भी जेल भेजा गया सही मायने में अपराधी ही है किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नही किया गया है। 

उन्होंने कहा पुलिस अभी और बारीकी से काम कर रही है और शीघ्र ही कुछ लोग भारी मुचलके पर प्रतिषिद्ध किये जायेंगे। ताकि दुबारा कोई घटना करने से पहले लोग दस बार सोचें।

मीडिया और पुलिस के बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए श्री सिंह ने कहा कि माह में एक बार दोनों मिलकर अवश्य बैठेंगे और विचारों का आदान प्रदान करेंगे।

इलाहाबाद के मूल निवासी 2013 बैच के सीधी भर्ती के अधिकारी कुंअऱ अनुपम सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत आगरा से की जहाँ एक घटना के समय उनकी दिलेरी देखकर आला अफसर बेहद प्रभावित हुए थे। वर्ष 2016 में मथुरा के दुर्दांत जवाहर बाग कांड के समय श्री सिंह मथुरा में ही तैनात थे और उन्होंने अपने कई साथियों को करीब स शहीद होते देखा था श्री सिंह भी इस कांड में बाल बाल बचे थे।कॅरोना महामारी के समय जब कासगंज के एसपी संक्रमित हो गए तो श्री सिंह को अतिरिक्त रूप से वहां के एसपी का प्रभार दिया गया था। श्री सिंह 23वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के सेनानायक भी रहे है। सूचना तकनीक में बीटेक की उपाधि प्राप्त अनुपम सिंह कन्नौज के एसपी बनने से पहले सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनात थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *