बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद में स्वीप गतिविधियों को बढ़ावा देकर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाए। 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र छात्रा अपने वोटर कार्ड बनवायें। सभी का वोट महत्वपूर्ण है। स्वयं के साथ साथ आस पास रहने वाले अन्य व्यक्ति जिनकी 18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी है अथवा होने वाली है का भी वोटर कार्ड बनाकर देश के हित में अपना बहुमूल्य योगदान दें। वोटर हेल्प लाइन एप को सभी अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें। यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार के निर्देशों के क्रम में आज जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज , उमर्दा के छात्र /छात्राओं द्वारा उमर्दा के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली विद्यालय में आकर एक सभा में परिवर्तित कर समस्त विद्यालय परिवार को शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, बिरौली, तालग्राम, कन्नौज के छात्र /छात्राओं द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज, गंगधरापुर कन्नौज में भी छात्र /छात्राओं द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं वोटर हेल्पलाइन एप और मतदाता पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया जिसमें आज मतदाता जागरूकता के संबंध में छात्र एवं छात्राओं को शपथ दिलाई गई एवं स्वीप प्रोग्राम के मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उनके ग्राम में व समीप रहने वाले ग्राम वासियों, अभिभावकों, परिजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए उन्हें जागरूक बनाए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म 06 भराकर मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी भूमिका को देश हित में निभाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए जाने वाले विभिन्न प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब ,इंस्टाग्राम , फेसबुक, टि्वटर को फॉलो एवं लाइक करने के लिए कहां गया जिससे पूरे जनपद में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी से अपने-अपने विद्यालयों में तथा आस पड़ोस में मतदाता जागरूकता रैली व जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने के लिए अपील भी की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है एवं इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित किये जाने हेतु सभी को जागरूक किया जाना अतिआवश्यक है उन्होंने कहा कि घर घर तक जनजागरूकता हेतु मतदाता पंजीकरण की मुहीम चलाये जाने हेतु आप सभी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यदि आप सतर्क और सजग बनें तो कोई भी वोटर वोट डालने के अधिकार से वंचित नहीं रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।दूसरी ओर स्वीप प्रभारी डिप्टी कलेक्टर गरिमा सिंह ने तिर्वा के सोनेश्री महिला महाविद्यालय और राजकीय महिला डिग्री कालेज कन्नौज बांगर में छात्राओं को सीधे सम्बोधित करते हुए एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत मतदाता बनने के लिए छात्राओं को फार्म 06 वितरित कराए। अपने प्रेरक उद्बोधन में गरिमा ने मतदाताओं के लिंगानुपात पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकाधिक महिलाओं को मतदाता न
Check Also
बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …