बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। बसों के ऊपर कोई यात्री सफर न करें एवं यातायात किसी स्थान पर बाधित न हो।यह निर्देश आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में कल दिनांक 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आगमन एवं आगामी 24 नवम्बर 2021 को राष्ट्रपति के आगमन के दृष्टिगत जनपद कानपुर में जनता के आवागमन को सुचारू रूप देने एवं कानून एवं शांति व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखे जाने हेतु आयोजित आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने जी0टी0 रोड पर संचालित कार्यों में कोई भी मार्ग अवरुद्ध करने वाले कार्य को दो दिनों हेतु स्थगित करने के निर्देश अधिशासी अभियंता एन0एच0ए0आई0 को दिए। उन्होंने जनपद फरुखाबाद सहित अन्य स्थानों से आने वाली भीड़ के आवागमन पर नज़र रखते हुए मार्ग को अवरुद्ध न किये जाने एवं आने वाली भीड़ की सुरक्षा के दृष्टिगत बसों आदि पर छमता से अधिक भीड़ को न चढ़ाए जाने, एवं बसों आदि के छत पर सफर न करने देने हेतु आवश्यक निर्देश सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं ए0आर0एम0 रोडवेज को दिए। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार द्वारा भी समस्त क्षेत्राधिकारियों को आने वाली भीड़ पर नज़र रखते हुए मार्गों पर एवं समस्त थानाक्षेत्रों में आवागमन मार्ग पर पुलिस फ़ोर्स तैनात किए जाने एवं मार्गों पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता एन0एच0ए0आई0 सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य सेवाओं में ढील : आठ डॉक्टरों पर गिरी गाज, बर्खास्तगी के आदेश
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार बेहद संजीदा है। ड्यूटी …