अमृत महोत्सव के तहत पूरे देश में मनाया जा रहा है ’’बिजली महोत्सव’’

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  विकास खण्ड राजेपुर में अमृत महोत्सव के तहत ’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर/2047’’ जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में सौभाग्य योजना के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
नोडल अधिकारी व प्रबंधक पावर ग्रिड अतुल कुलश्रेष्ठ ने कहा कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर/2047’’ के तहत पूरे देश में ’’बिजली महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। हर गंाव हर घर को बिजली से जोड़ा 02 करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 18 महीनों में दुनियंा का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान हर घर रोशनी पहुॅचाने का कार्य किया गया। देश में जितनी बिजली की खपत है उससे ज्यादा उत्पादन हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सोलर लगाकर बिजली जलाएं और उत्पादक बनें। पहले 2014 में बिजली की उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेंगावाट थी जो अब बढ़कर 4,00,000 मेगावाट हो गया है। जो मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा जिले में विकास कराया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर विकास के लिए सदैव प्रयास करती रहूंगी। राजेपुर ब्लाक में जो भी कार्य अभी तक किए गए वह अनदेखी के शिकार हो गए। इसलिए हम स्वयं कार्य देखकर आप लोगों के बीच में आ रही हूं। हमारा परिवार सदैव जनता के बीच में रहा है। जनता ही हमारा अंग है। इस विकास खंड का विकास अब दिखाई देगा।
विधायक सुशील शाक्य ने कहा कि विगत वर्षों में विद्युत व्यवस्थाओं में बेहतर परिवर्तन हुआ। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम में सभी संकल्प लें कि चोरी की बिजली नहीं चलाएंगे। सीडीओ एम अरुन्मोली ने कहा कि बिजली का उत्पादन बढने से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पंहुची है। बिजली महोत्सव में सौभाग्य योजना के तहत 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष बीजेपी रुपेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार,उप खंड अधिकारी अनमोल प्रताप व उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *