न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है?
सीएम योगी से रामगोपाल यादव की मुलाकात पर शिवपाल ने उठाए सवाल
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रो0 रामगोपाल यादव के बीच हुई मुलाकात पर अब सियासत भी तेज हो गई है। प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने रामगोपाल यादव के उस बयान पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है। शिवपाल यादव ने अब ट्वीट कर कहा है कि न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है?
बताते चलें कि मंगलवार को रामगोपाल यादव द्वारा मुख्यमंत्री को दिया गए पत्र को शिवपाल ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, उसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का जिक्र किया है। इसी पत्र को ट्वीट करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा, “न्याय की यह लड़ाई अधूरी क्यों है? आजम खान साहब, नाहिद हसन, शहजिल इस्लाम…और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए क्यों नहीं ?”
गौरतलब है कि रामगोपाल यादव ने सोमवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर करीब एक घंटे मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके खिलाफ पॉलिटिकल मुकदमे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। रामगोपाल के इस बयान पर ही शिवपाल यादव और उनकी पार्टी हमलावर हैं। शिवपाल यादव ने रामगोपाल के पत्र को वायरल करते हुए जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि रामगोपाल सिर्फ अपने करीबी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे।
बता दें कि सपा ने सोमवार को ही ट्वीट कर कहा था कि प्रो रामगोपाल यादव ने प्रदेश भर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा दर्ज हो रहे फर्जी मुकदमें व उत्पीड़न के संबंध में मुख्यमंत्री से बात की, लेकिन शिवपाल ने प्रो रामगोपाल का पत्र जारी कर यह साफ कर दिया कि वे केवल एटा के एक पूर्व विधायक के परिवार पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे।